Russia's New Foreign Policy Explained: Russia की नई विदेश नीति का India पर क्या असर होगा?
ABP News Bureau
Updated at:
01 Apr 2023 08:17 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयूक्रेन युद्ध के बीच रूस ने शुक्रवार को अपनी नई विदेश नीति तय की है. भारत के इस सबसे बड़े डिफेंस पार्टनर ने इससे जुड़ा एक स्टैटजिक डॉक्यूमेंट जारी किया है. रूस ने अपनी नई विदेश नीति में भारत और चीन को लेकर काफ़ी कुछ कहा है. इस नई विदेश नीति को इस दौर की राष्ट्रीय सुरक्षा की रणनीति के हिसाब बनाया है. हालांकि, इसमें पश्चिमी देशों को रूस के लिए ख़तरा भी बताया गया है. इस नई नीति का भारत-रूस रिश्तों से जुड़ा क्या कुछ है, बताएंगे आपको इस स्टोरी में. लेकिन सबसे पहले ऐसी ही स्टोरीज़ के लिए आप अनकट को फ़ेसबुक, यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और सब्सक्राइब ज़रूर कर लीजिएगा.