Russia-Ukraine Latest Update: Vladimir Putin के ताज़ा फैसला से मची भगदड़, देश छोड़कर भाग रहे रूसी
ABP News Bureau
Updated at:
23 Sep 2022 06:06 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअभी तो चंद दिन पहले पुतिन कह रहे थे कि वो जल्द रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने की कोशिश करेंगे. ये बात उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी से एससीओ समिट के दौरान कही थी. लेकिन अब ख़बर आ रही है कि वो partial troop mobilisation करने जा रहे हैं. मतलब युद्ध समाप्ति के ठीक opposite मामला escalation की तरफ जाएगा. आख़िर पुतिन ऐसा क्यों कर रहे हैं और इसका क्या असर होगी इस स्टोरी में हम उसी पर बात करेंगे. #BinMangaGyan