China-Taiwan में भी हो सकती है Russia-Ukraine जैसी जंग, South China Sea में किसके साथ खड़ा है USA?
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदुनिया के नक्शे पर दो चीन हैं. एक बड़ा और एक छोटा. छोटे वाले को डर है कि बड़ा वाला चीन उसपर हमला कर उसे अपने में मिला लेगा. इस वजह से छोटे वाले चीन ने अपने देश के नागरिकों को आगाह कर दिया है और 28 पन्नों की बुकलेट छापकर टू डू और नॉट टू डू जैसी बातें की हैं. इस छोटे वाले चीन का नाम है रिपब्लिक ऑफ चाइना, जिसे आम फहम भाषा में ताइवान कहा जाता है. और बड़ा वाला चीन है पीपल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना, जिसे आमफहम भाषा में चीन कहा जाता है. इनके बीच का झगड़ा क्या है और कैसे 1949 के बाद से ही चीन ताइवान को अपने कब्जे में लेने की कोशिश करता रहा है, इसपर हम पिछले एपिसोड में बात कर चुके हैं. इसलिए आज बात करेंगे रिपब्लिक ऑफ चाइना यानी कि ताइवान की अहमियत की कि क्यों इतने लंबे विवाद के बाद भी चीन उसे हर हाल में हासिल करना चाहता है, आखिर कौन सा खजाना उस छोटे से द्वीप पर छिपा है कि चीन अपनी पूरी ताकत लगा रहा है और आखिर क्या है उस मुल्क की जियो पॉलिटिक्स में इतनी अहमियत कि अमेरिका भी उस देश के लिए चीन से भिड़ने तक को तैयार है.