Russia-Ukraine War: Kharkiv में दोहराया जा रहा है इतिहास, 80 साल पहले भी यहां हुआ था मौत का तांडव!
ABP Live
Updated at:
04 Mar 2022 12:33 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppUkraine की Kharkiv में इतिहास को दोहराया जा रहा है. ठीक 80 साल पहले भी Kharkiv को ऐसे ही निशाना बना कर ध्वस्त किया गया था. World War 2 के दौरान Hitler की नाज़ी सेना ने Soviet Union पर हमला कर दिया था. Kharkiv जो उस वक्त खारकोव हुआ करता था, सोवियत संघ का एक अहम सैन्य ठिकाना था. हिटलर की सेना ने तब खारकीव पर कब्जा भी कर लिया था. खारकीव पर कब्जे के बाद हिटलर के हुक्म पर यहां रहने वाले हज़ारों यहूदियों को या तो गोलियों से उड़ा दिया गया था या फिर वैन में डाल कर गैस से उन्हें मौत के घाट उतार दिया गया. क्या है Kharkiv और kiv का इतिहास, देखें इस स्पेशल रिपोर्ट में