Russia Vs Ukraine में रूस को मिली Iran made Kamikaze Drones, यूक्रेन को USA दे रहा Russian Weapons
ABP Live
Updated at:
17 Oct 2022 09:11 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appक्या पिछले सात महीने से यूक्रेन के साथ चल रही जंग को अब रूस खत्म करने की फिराक में है और क्या बिना परमाणु हथियारों का इस्तेमाल किए भी रूस अब इस जंग को जीतने की स्थिति में आ गया है, जिसका नजारा 17 अक्टूबर को मिसाइल हमले के रूप में देखा गया. आखिर क्यों रूस जैसे महाशक्तिशाली देश को ईरान के ड्रोन्स की जरूरत पड़ गई और आखिर क्यों अमेरिका को अब दुनिया भर में फैले रशियन हथियारों को मंगवाकर यूक्रेन को देना पड़ रहा है, जानिए इस वीडियो में.