Sanjay Raut ED Custody : ED के वकील ने Court को बताया कि जांच में संजय राउत के खिलाफ क्या क्या मिला?
भूपिंदर सोनी
Updated at:
01 Aug 2022 07:35 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppSanjay Raut News : Patra Chawl Scam मामले में Enforcement Directorate यानी ED ने Shiv Sena नेता संजय राउत पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है, और Court ने भी संजय राउत को 4 अगस्त तक ED की कस्टडी में भेज दिया है. अब तक पात्रा चॉल घोटाले में आप खबरों के माध्यम से ही सुनते आए हैं कि ED ने संजय राउत को गिरफ्तार क्यों किया? लेकिन आज ED के Lawyer ने कोर्ट को ये बताया है कि इस पूरे घोटाले की जांच के दौरान ED को Snajay Raut के खिलाफ क्या क्या सबूत मिले हैं. तो क्या है ED का वर्ज़न ये जानने के लिए Uncut पर देखिए Bhupinder Soni की रिपोर्ट.