Money Laundering क्या होती है और कैसे लोग करते हैं हज़ारों करोड़ की फेर-बदल | UNCUT
कभी Sanjay Raut तो कभी Sonia Gandhi. कभी Partha Chatterjee तो कभी Satyendra Jain.क्या होती है मनी लॉन्डरिंग, कैसे होती है, क्यों होती है और आख़िर कैसे हर बड़ा नाम इसकी चपेट में आ जाता है, आज जानेंगे।
अक्सर मीडिया में ऐसे कई मामले सामने आते रहे हैं जिनमें किसी कारोबारी, नौकरशाह, नेता या फिर किसी व्यक्ति के घर या उसके किसी ठिकाने से बेहिसाब दौलत बरामद की गई हो जबकि उसकी इनकम बेहद कम होती है. भारत (India) समेत पूरी दुनिया में देश के नागरिकों को अपनी आय यानी कि income का कुछ हिस्सा बतौर टैक्स (Tax) सरकार को देना होता है. कुछ लोग अपनी आय, उसका ज़रिया छिपाने, और टैक्स बचाने के लिए गलत रास्तों का इस्तेमाल करते हैं. मनी लॉन्ड्रिंग भी टैक्स बचाने, काले धन को छुपाने, आय का स्रोत नहीं बताने या फिर ब्लैक मनी को सफेद करने की एक गैर-कानूनी प्रक्रिया है. इस एपिसोड में जानिये कि कैसे होती है money laundering
न बाप बड़ा ना भैय्या, सबसे बड़ा रुपैय्या। अब रोज़-रोज़ अख़बारों और TV पर प्रवर्तन निदेशालय और अलग-अलग नेताओं की खबरें देख कर तो यही लगता है कि शयद हर तीसरे इंसान की यही सोच है। कभी Sanjay Raut तो कभी Sonia Gandhi. कभी Partha Chatterjee तो कभी Satyendra Jain. भैय्या क्या बाला है ये Money Laundering, कैसे होती है, क्यों होती है और आख़िर कैसे हर बड़ा नाम इसकी चपेट में आ जाता है, आज जानेंगे।