Shankar Dayal Sharma: राष्ट्रपति जिसके पास उसी की बेटी और दामाद के हत्यारों ने भेजी थी दया याचिका
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकिसी भी देश के राष्ट्रपति के हाथ में इतनी ताकत होती है कि वो सुप्रीम कोर्ट से फांसी की सजा पाए अपराधी को भी माफ कर सकता है. एक ऐसे ही राष्ट्रपति के पास दो अपराधियों की दया याचिका आई थी. और अपराधी भी कोई सामान्य नहीं थे... उन अपराधियों ने उसी राष्ट्रपति की बेटी और दामाद (Lalit Maken) की गोलियां मारकर हत्या कर दी थी. सोचिए कि उस राष्ट्रपति ने उस दया याचिका का क्या किया होगा...अगर बॉलीवुड की कोई फिल्म होती तो शायद राष्ट्रपति अपराधियों को माफ कर देते. लेकिन उस राष्ट्रपति ने ऐसा नहीं किया. उसने दया याचिका खारिज कर दी और फिर दोनों अपराधियों को फांसी पर चढ़ा दिया गया. अपने ही बेटी-दामाद के हत्यारों की संवैधानिक तरीके से मौत सुनिश्चित करने वाले ये राष्ट्रपति थे डॉक्टर शंकर दयाल शर्मा, जिन्होंने एक वक्त में भारत के प्रधानमंत्री का पद भी ठुकरा दिया था.