कैप्टन अमरिंदर सिंह को सीएम की कुर्सी से हटाकर सिद्धू ने पूरी की राजिंदर कौर भट्टल की कसम | Uncut
कैप्टन अमरिंदर सिंह को पिछले दो दशकों से पंजाब का कैप्टन कहकर पुकारा जाता रहा. पंजाब की राजनीति में 40 साल से भी ज्यादा का अनुभव रखने वाले कैप्टन के लिए धीरे धीरे चीज़ें तब बदलनी शुरू हुईं जब 2017 में नवजोत सिंह सिद्धू ने कांग्रेस में कदम रखा. कैप्टन कहीं न कहीं जानते थे कि उनके लिए आगे की राह आसान नहीं होगी लेकिन उन्हें इस बात पर भरोसा था कि जैसे वो पिछले 2 दशकों से अपने राजनीतिक विरोधिय़ों को चित्त करते रहे हैं उसी तरह वो सिद्धू के बगावती तेवरों को भी नकेल डाल ही लेंगे. लेकिन उनको पिता तुल्य बताने वाले सिद्धू इतनी फुर्ती से उनके नीचे से सीएम की कुर्सी खींच लेंगे इसका अंदेशा शायद कैप्टन को नहीं रहा होगा. सिद्धू ने कैप्टन को सीएम की कुर्सी से हटाकर वो कर दिखाया था जो अब तक कोई कांग्रेसी नेता कैप्टन के खिलाफ नहीं कर पाया था. हालांकि इसकी एक कोशिश पंजाब की मुख्यमंत्री राजिंदर कौल भट्ठल ने की थी. वीडियो में देखिए भूपेंद्र सोनी की जुबानी वो किस्सा.