Arundhati Roy पर लगे Sedition चार्ज की 14 साल की कहानी | क्यों Delhi LG ने दिया UAPA के तहत मुकदमे का आदेश
Arundhati Roy द्वारा 14 साल पहले Kashmir पर दिए गए उनके विवादित भाषण के चलते Delhi LG VK Saxena ने उनपर UAPA के तहत उनपर Case चलाने का आदेश दिया है. ऐसे में इस Video में हम जानेंगे कि 14 साल पहले Author Arundhati Roy ने 14 साल पहले 2010 में Kashmir को लेकर क्या बोला था जिसके चक्कर में उनपर UAPA लगाया गया है. जानेंगे What Is The 2010 UAPA Case Against Arundhati Roy? और साथ ही बात होगी कि क्या Arundhati Roy पर इतने सालों बाद Sedition और UAPA के तहत केस चलाया जा सकता है? और क्या था 2002 का Narmada Bachao Andolan जिसके दौरान Arundhati Roy को Supreme Court of India ने Jail की सज़ा सुनाई थी? और अपने ऊपर लगे Sedition के चार्ज को लेकर और अपनी Statement Over Kashmir को लेकर अरूंधति रॉय ने तब क्या कहा था? Uncut पर देखिए Bhupinder Soni की ये रिपोर्ट.