क्यों सस्पेंड कर दिए गए ये चार सांसद?
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमोदी सरनेम वाले केस में राहुल गांधी की जो सदस्यता चली गई थी, वो सुप्रीम कोर्ट की वजह से बहाल हो गई. सदस्यता बहाल होने के बाद वो फिर से सांसद बन गए. लेकिन संसद के इस सत्र के दौरान चार सांसदों को सस्पेंड कर दिया गया. सस्पेंड होने वाले सांसदों की लिस्ट पांच होते-होते रह गई. लिस्ट में सबसे पहला नाम रहा ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस के डेरेक ओ ब्रायन का जो पूरी तरह ने बल्कि लगभग-लगभग सस्पेंड हुए. उनके पहले और बाद जो तीन लोग सस्पेंड हुए उनमें कांग्रेस के सीनियर लीडर और लोकसभा के लीडर ऑफ अपोज़िशन अधीर रंजन चौधरी और आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा के नाम शामिल हैं. इन दोनों के अलावा आम आदमी पार्टी के संजय सिंह और सुशील कुमार रिंकू को भी सस्पेंड कर दिया गया. विपक्ष का आरोप है कि इस तरह के सस्पेंशन से लोकतंत्र का गला घोंटा जा रहा है. ऐसे में इस स्टोरी में इस बारे में बात करेंगे कि आख़िर इन तीन सांसदों को क्यों सस्पेंड किया गया. बाकी अनकट के व्यूअर्स के ऊपर ये तय करने की बात रह जाएगी कि इनका सस्पेंशन सही है या ग़लत. शुरू करते हैं स्टोरी लेकिन सबसे पहले ऐसी ही स्टोरीज़ के लिए आप अनकट को फेसबुक, यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और सब्सक्राइब ज़रूर कर लीजिएगा.