Syria में Terrorist Group ISIS ने Hasakeh Prison पर किया हमला, Kurdish Forces के साथ जंग में 140 मरे
ABP News Bureau
Updated at:
24 Jan 2022 07:25 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसीरिया में आतंकी संगठन आईएसआईएस और कुर्द सेना के बीच चल रही जंग में 140 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. आईएसआईएस ने सीरिया के अल-हसाका शहर की घवेरन जेल पर 20 जनवरी को हमला किया था और जेल में बंद अपने आतंकियों को छुड़ाने की कोशिश की थी. तब से अब तक लगातार आतंकियों और कुर्द सेना के बीच गोलीबारी चल ही रही है.