Takhta Palat 4 : Finance Minister से PM बने Chaudhry Muhammad Ali को पार्टी नेताओं ने ही हटा दिया
पाकिस्तान के तीसरे वजीर-ए-आजम साहिबजादा सैयद मोहम्मद अली चौधरी उर्फ मुहम्मद अली बोगरा अगर अपने पद पर लंबे वक्त तक बने रहते तो शायद पाकिस्तान का वर्तमान कुछ और ही होता. लेकिन गवर्नर जनरल मलिक गुलाम मोहम्मद की नासाज तबीयत के बाद बोगरा के गृहमंत्री रहे इस्कंदर मिर्जा ने कार्यवाहक गवर्नर जनरल बनने के बाद बोगरा को ही पद से हटा दिया. इतना ही नहीं इस्कंदर अली मिर्जा ने छुट्टी पर गए गवर्नर जनरल मलिक गुलाम मोहम्मद को भी पद से बर्खास्त कर दिया और खुद सर्वेसर्वा बन बैठे. और फिर पाकिस्तान की कमान संभाली बोगरा के वजीर-ए-आजम रहने के दौरान वजीर-ए-खजाना यानी कि वित्त मंत्री रहे चौधरी मोहम्मद अली ने. पाकिस्तान के प्रधानमंत्रियों पर आधारित खास सीरीज तख्तापलट में आज बात होगी पाकिस्तान के चौथे वजीर-ए-आजम चौधरी मोहम्मद अली की, जो मुश्किल से 13 महीने ही अपने पद पर बने रह सके. नमस्कार मैं हूं अविनाश और आप देख रहे हैं अनकट.
![ट्रंप के सामने अडाणी पर ऐसा क्या बोले पीएम मोदी कि राहुल गांधी गुस्सा हो गए?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/02/14/8a0975bb29990c397b62466fdd1eb6591739542392663151_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=470)
टॉप हेडलाइंस
ट्रेंडिंग न्यूज
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)