बदला या राजनीति, 'पुष्पा' के साथ इतनी सख्ती क्यों कर रहे CM रेवंत रेड्डी?
संध्या थियेटर में हुए हादसे के बाद जेल जाकर बेल पर बाहर आने वाले अल्लु अर्जुन की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं. आम तौर ऐसे केस में होता ये है कि जमानत मिलने के बाद केस लंबे वक्त तक चलता रहता है और तारीख पर तारीख के बाद मामला रफा-दफा हो जाता है. लेकिन अल्लु अर्जुन के साथ ऐसा नहीं हो रहा है, बल्कि वो तो अब और भी फजीहत में पड़ते जा रहे हैं. पहले पुलिस उन्हें पूछताछ के लिए थाने बुलाती है और अब तो किसी बड़े वारदात की तरह पुलिस उस हादसे के मामले को रीक्रिएट भी करना चाहती है. तो सवाल है कि आखिर क्यों. क्या तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी अल्लु अर्जुन के जरिए अपना कोई बदला पूरा करना चाहते हैं या फिर इसके पीछे है उनकी राजनीति जिसके जरिए वो तेलंगाना में आम आदमी के लिए खुद को मसीहा बताना चाहते हैं. आखिर रेवंत रेड्डी की पुलिस पुष्पा पर इतनी सख्त क्यों है, बता रहे हैं अविनाश राय.