द बैटल ऑफ रेजांग ला:1962 में 5000 चीनी सैनिकों पर भारी पड़े थे मेजर शैतान सिंह के 120 जवान
1962 में हुए भारत-चीन युद्ध में भारत की हार हुई थी. लेकिन अगर मेजर शैतान सिंह की अगुवाई में भारत के 120 जवानों ने रेजांग लॉ में 5000 चीनी सिपाहियों को नहीं रोका होता, तो शायद भारत एलएसी के पास बनी चुसूल हवाई पट्टी पर अपना कब्जा खो देता और तब भारत को और भी बड़ा नुकसान हो सकता था. भारतीय जवानों की शहाद की रौंगटे खड़े कर देने वाली इस लड़ाई पर इंडियन कोस्ट गार्ड के रिटायर्ड कमांडेट कुलप्रीत यादव ने एक बेहद शानदार किताब लिखी है, जिसका नाम है. पेंग्विन से प्रकाशित इस किताब में कुलप्रीत यादव ने लिखा है कि कैसे इस लड़ाई के दौरान 110 भारतीय जवान शहीद हो गए थे और कैसे बेहद खराब हालात के बावजूद एक भी सिपाही पीछे हटने को तैयार नहीं हुआ. सबने अपने सीने पर गोलियां खाई थीं. और खराब ग्लव्स होने की वजह से जब तीन महीने बाद उनके शव बरामद किए गए तो उनकी ऊंगलियों को काटकर उन्हें दफनाना पड़ा था. 1962 के जंग के उन 120 हीरो की कहानी देखिए कुलप्रीत यादव के साथ, जिनसे बात की है अविनाश राय ने.
![ट्रंप के सामने अडाणी पर ऐसा क्या बोले पीएम मोदी कि राहुल गांधी गुस्सा हो गए?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/02/14/8a0975bb29990c397b62466fdd1eb6591739542392663151_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=470)
टॉप हेडलाइंस
ट्रेंडिंग न्यूज
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)