Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
नरक का दरवाज़ा जो पिछले 50 सालों से उगल रहा है आग
ABP Live
Updated at:
11 Jan 2022 09:54 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appज़रा सोचिए एक ऐसा देश जो मशहूर है अपने एक गड्ढे के लिए. एक ऐसा गड्ढा जिसमें पिछले 50 सालों से लगातार आग जल रही है और 50 सालों से इस आग को कोई नहीं बुझा पाया. इस गड्ढे को Door to Hell, नरक का दरवाज़ा, Gateway to Hell ऐसे न जाने कितने नाम दिए गए हैं. हम बात कर रहे हैं उस क्रेटर की जो Turkmenistan की राजधानी से 160 मील दूर उत्तर में मौजूद है. ये गड्ढा करीब 69 मीटर चौड़ा और 30 मीटर गहरा है. देखने में ये गड्ढा किसी उलकापिंड के गिरने से बना एक विशाल क्रेटर लगता है लेकिन इसके पीछे की सच्चाई कुछ और है. आज Uncut पर बात होगी इसी History of Gateway to Hell की. कैसे बना ये गड्ढा और क्यों जल रही है इस विशालकाय गड्ढे में आग? देखिए Bhupinder Soni की ये रिपोर्ट