किस्सा Punjab के तीन Hindu Chief Ministers का | Gopi Chand Bhargava, Bhim Sen Sachar और Ram Kishan
Punjab में Political पारा अपने चरम पर है. Punjab Congress में Vidhan Sabha Election से ऐन पहले फूट नज़र आ रही है जो कहीं न कहीं Election में Congress की संभावानाओं पर अंकुश लगा सकती है. Cptain Amrinder Singh के Resignation देते ही Punjab New Chief Minister के लिए Sunil Jakhad और Ambika Soni का नाम सुर्खियां बना हालांकि अंबिका सोनी ने Punjab CM पद लेने से मना कर दिया है और साथ ही कहा कि पंजाब का मुख्यमंत्री कोई Sikh Leader ही होना चाहिए. हालांकि पंजाब को Dalit Leader Charanjit Singh Channi के रूप में New Chief Minister of Punjab मिल गया है. यानी कोई Hindu Leader को Punjab Chief Minister नहीं बनाया गया है. खैर ये तो हुई आज के सीनेरियो की बात लेकिन आज हम आपको सुनाएंगे दास्तान उन Three Hindu Chief Minister of Punjab की जो कभी Punjab CM रह चुके हैं. Uncut पर Bhupinder Soni सुना रहे हैं Kissa, Gopi Chand Bhargava, Bhim Sen Sachar और Ram Kishan का.