Kashmir में लगातार Target हो रहे Hindu Community के लोग, Kashmiri Pandit घाटी छोड़ने की दे रहे धमकी
कश्मीर एक बार फिर सुर्खियों में है. घाटी में लगातार हत्याएं हो रही हैं. टारगेटेड किलिंग का शिकार घाटी में गैर-मुस्लिम समुदाय के लोग हो रहे हैं. आलम ये है कि घाटी में एक मई से तीसरी बार किसी गैर-मुस्लिम सरकारी कर्मचारी की हत्या की गई है. वहीं, पिछले एक महीने में टारगेट किलिंग का ये आठवां मामला है. घाटी में हो रही इस तरह की टारगेटेड किलिंग से 90 के दौर के वो ज़ख्म ताज़ा हो गए हैं जो कश्मीरी पंडितों के पलायन से मिले थे. ऐसा माना जा रहा है कि घाटी में आतंकी फ्रस्टेट हो गए हैं और उन्होंने रणनीति चेंज कर दी है. इसी रणनीति के तहत अब वो घाटी में कम संख्या में मौजूद हिंदू समुदाय के लोगों को निशाना बना रहे हैं. इस टारगेटेड किलिंग में एक बार फिर से कश्मीरी पंडित नंबर वन टारगेट हैं. अब वो घाटी छोड़ने की धमकी दे रहे हैं.
![रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव का इस्तीफा मांगने वाले लोग बड़े 'भोले' हैं, अगर PM नेहरू होते तो...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/02/17/6c8c9042a61ea0d9772b5c5c65862bf21739803477336151_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=470)
टॉप हेडलाइंस
ट्रेंडिंग न्यूज
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)