Article 370 पर कांग्रेस समेत इन पार्टिओं ने लिया U-Turn
11 जुलाई को Supreme Court ने Article 370 को हटाए जाने के खिलाफ दायर की गई याचिकाओं पर 2 August से सुनवाई करने का फैसला किया है. यानी फिलहाल Supreme Court ये फैसला लेगी कि Narendra Modi Government का 5 August 2019 को Jammu & Kashmir (J&K) से Article 370 का दर्जा हटाए जाने का फैसला सही है या गलत. लेकिन 11 जुलाई को इस मामले में एक और अहम मोड़ ये आया कि Article 370 के खिलाफ याचिका दायर करने वालों में से IAS officer Shah Faesal और Former JNU student leader Shehla Rashid Shora ने अपना नाम वापस ले लिया है. यानी ये दोनों लोग पहले जहां Artical 370 के खिलाफ थे वहीं अब इन्होंने इस मामले में U-turn मार लिया है. लेकिन Shah Faesal और Shehla Rashid अकेले नहीं हैं जिन्होंने Article 370 पर U-turn मारा है. इनके अलावा Rahul Gandhi की Congress, Nitish Kumar की JDU, Mamata Banerjee की TMC भी Article 370 पर अपने स्टैंड से पलट चुकी हैं. Uncut पर देखिए Bhupinder Soni की ये रिपोर्ट.
![ट्रंप के सामने अडाणी पर ऐसा क्या बोले पीएम मोदी कि राहुल गांधी गुस्सा हो गए?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/02/14/8a0975bb29990c397b62466fdd1eb6591739542392663151_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=470)
टॉप हेडलाइंस
ट्रेंडिंग न्यूज
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)