नई क्रिप्टोकरेंसी से ऐसे कमाते हैं लोग करोड़ों, Crypto News Today
SHIBA INU क्रिप्टो क्वाइन के बारे में तो हर किसी ने सुना ही होगा. लेकिन बहुत कम लोग ये जानते हैं कि Indian Crypto Exchanges पर आने से पहले ही SHIBA INU Crpypto Investers को करोड़ों गुना की रिटर्न दे चुका था. तो सवाल ये उठता है कि कैसे लोग Centralized Wallet जैसे कि WazirX, Unocoin, CoinDCX, Zebpay और CoinSwitch Kuber पर आने से पहले ही New Cryptocurrency जैसे कि Shaman King INU, ImpactXP, Shiryo-inu, Kishimoto आदि Decentralized Wallet की मदद से खरीद सकते हैं. और साथ ही जानेंगे कि कैसे Investers New Cryptocurrency में Invest कर करोड़ों कमा रहे हैं. कैसे Centralized Wallet की मदद से Decentralized Wallet पर आप Ethereum के ज़रिए New Cryptocurrency खरीद सकते हैं. साथ ही जानेंगे कि कैसे एक तरफ जहां लोग Cryptocurrency bill in india या फिर Cryptocurrency bill News को लेकर चिंतित हैं और वहीं लोग New Cryptocurrency में Invest कर करोड़ों कमा रहे हैं.