Neha Singh Rathore का Chhath पर ये Video दिला देगा आपको घर की याद, कैसे छठ मनाने जा रही हैं नेहा ?
ABP Live
Updated at:
25 Oct 2022 06:53 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppChhath Puja 2022: छठ पूजा का पर्व दिवाली के 6 दिन बाद धूमधाम से मनाया जाता है. खासतौर पर यूपी, बिहार और झारखंड में छठ की रौनक अद्भुत रहती है. आस्था का महापर्व छठ कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से शुरू हो जाता है और चार दिन तक चलता है. कार्तिक के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि पर व्रती छठी मैया और सूर्य देव का पूजन करते हैं. संतान की दीर्धायु, सौभाग्य और खुशहाल जीवन के लिए छठ पूजा में 36 घंटे का निर्जला व्रत रखते हैं. आइए जानते हैं इस साल कब से शुरू हो रही है छठ पूजा, और नियम. ऐसे में अनकट पर देखिए छठ पर क्या है नेहा सिंह राठौड़ की तैयारी और छठ पूजा पर नेहा सिंह का कौन सा गाना हो रहा है वायरल.