Tripura Election 2023 में BJP-PM Modi-Shah को चुनौती दे रहा Tipra Motha, Congress-CPM का क्या होगा?
भारतीय राजनीति में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की जोड़ी को चुनाव में जीत की गारंटी के तौर पर देखा जाता है. और इसी गारंटी की वजह से पूर्वोत्तर के राज्य त्रिपुरा में फिर से भाजपा सरकार बनाने के लिए खुद पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने कमान संभाल रखी है. त्रिपुरा में बीजेपी लिए हमेशा से चुनौती तो कांग्रेस और सीपीएम ही रही है, लेकिन इस बार त्रिपुरा में एक नई नवेली पार्टी आई है, जिसने सीधे तौर गृहमंत्री अमित शाह को ही चुनौती दे दी है. और अब खुद अमित शाह ने इस पार्टी को कांग्रेस-सीपीएम की बी टीम बताकर ये जता दिया है कि त्रिपुरा के इस विधानसभा चुनाव में इस पार्टी का रोल अहम होगा. तो आखिर क्या है इस नई पार्टी टिपरा मोथा की विचारधारा, कौन है इसका कर्ता-धर्ता और क्यों अब इसके निशाने पर सीधे तौर पर बीजेपी है, बता रहे हैं अविनाश राय.