Tripura Election 2023: Tipra Motha Party और CPI (M)-Congress के 2% Votes से बिगड़ेगा BJP का खेल?
Last Tripura election अपने आप में मिस्ट्री है कि वहां Left Front and CPI (M) के 25 साल का राज ख़त्म हुआ तो हुआ कैसे. मतलब इससे जुड़ा एक फैक्ट और बताता हूं...BJP और Left वालों के बीच Votes का अंतर 2 per cent का भी नहीं था. लेकिन फिर भी बीजेपी को यहां डिसाइसिव विकट्री मिली. मीडिया रिपोर्ट्स और अनैलसिस में कह रहे हैं कि इस बार त्रिपुरा में तगड़ी फाइट है और थोड़ा-बहुत वो पर्सेंटेज इधर-उधर हुआ तो किसी भी खेल बिगड़ सकता है. सवाल ये है कि क्या इस बार Tripura में BJP का खेल बनेगा या बिगड़ जाएगा. क्या इस खेल को बिगाड़ने में Tipra Motha भी एक बड़ा कारण होगा? यही सब बताएंगे आपको इस स्टोरी में लेकिन सबसे पहले ऐसी ही स्टोरीज़ के लिए आप अनकट को फेसबुक, यूट्यूब और इंस्टा पर फॉलो और सब्सक्राइब ज़रूर कर लीजिएगा.
![ट्रंप के सामने अडाणी पर ऐसा क्या बोले पीएम मोदी कि राहुल गांधी गुस्सा हो गए?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/02/14/8a0975bb29990c397b62466fdd1eb6591739542392663151_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=470)
टॉप हेडलाइंस
ट्रेंडिंग न्यूज
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)