Turkey-Syria Earthquake: तुर्किए में मलबे में बची ज़िंदगियों की दास्तां पर भारी पड़ती दुख की कहानी!
दो महीने की बच्ची और एक बुज़ुर्ग महिला. इन दोनों को तुर्की में आए भूकंप के 11 दिन बाद बचाया गया. इनके अलावा दो साली की एक बच्ची समेत. छह महीने की प्रेग्नेंट महिला, चार साल के बच्चे और उसके पिता. इन्हें भूकंप के पांच दिनों बाद रेस्क्यू किया गया. कुछ लोगों को लगता है कि ये चमत्कार है. तो कुछ लोग इसे ह्यूमन रेजिस्टेंस के प्वाइंट ऑफ़ व्यू से देख रहे हैं. ऐसी ही कई कहानियां हैं. जो इस भयानक त्रासदी के बीच राहत भरी बात साबित हो रही हैं. आप इसे चमत्कार मानें और ह्यूमन रेजिस्टेंस लेकिन ऐसी कहानियां लगातार सामने आ रही हैं. हालांकि, इन कहानियों के बीच त्रासदी से गुज़र रहे तुर्की और सीरिया के लोगों की कहानियां भारी हैं. इन्हीं कहानियों पर बात करेंगे इस स्टोरी में. लेकिन सबसे पहले ऐसी ही स्टोरीज़ के लिए आप अनकट को फेसबुक, यूट्यूब और इंस्टा पर फॉलो और सब्सक्राइब ज़रूर कर लीजिएगा.