क्या राज्य सभा से पास हो पाएगा UCC?
इस बात की पूरी उम्मीद है कि इस मॉनसून सत्र में बीजेपी यूनिफॉर्म सिविल कोड यानी कि समान नागरिक संहिता का बिल पेश कर देगी. 20 जुलाई से 11 अगस्त तक चलने वाले इस मॉनसून सत्र में संसद कुल 23 दिनों तक चलेगी, जिसमें 17 बैठकें होंगी. तो क्या बीजेपी इन 23 दिनों और 17 बैठकों के दौरान अपने सबसे प्रतिक्षित बिल समान नागरिक संहिता को लोकसभा और राज्यसभा से पास करवा पाएगी. क्या लोकसभा में बहुमत से भी ज्यादा सीटों के साथ काबिज बीजेपी राज्यसभा में बहुमत न होने के बाद भी इस बिल को पास करवा लेगी और क्या इस समान नागरिक संहिता या यूसीसी को लागू करवाने के लिए बीजेपी करेगी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से कोई समझौता? इन सभी सवालों का जवाब देने की कोशिश करते हैं आपको इस स्टोरी में. लेकिन सबसे पहले ऐसी ही स्टोरीज़ के लिए आप अनकट को फेसबुक, यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और सब्सक्राइब ज़रूर कर लीजिएगा.