Udhayanidhi Stalin-A Raja के सनातन वाले बयान पर आहत Periyar की DMK-AIADMK के साथ सरकार चला चुकी BJP?
बीजेपी को सनातन धर्म के खिलाफ बयान देने वाले डीएमके नेता उदयनिधि स्टालिन और ए राजा की मुखालफत भी करनी है. फिर बीजेपी को सनातन धर्म की हमेशा से मुखालफत करने वाले द्रविड़ आंदोलन के जनक ईवी रामास्वामी पेरियार का समर्थन भी करना है. बीजेपी को डीएमके नेताओं के खिलाफ केस भी दर्ज करवाना है, लेकिन इसी बीजेपी को पेरियार की मूर्तियां तोड़े जाने पर भी विरोध करना है. बीजेपी को सनातन धर्म के खिलाफ बयानबाजी करने वालों को सबक भी सिखाना है, फिर इसी बीजेपी को सनातन धर्म की मुखालफत से ही पैदा हुए डीएमके और एआईडीएमके के साथ मिलकर सरकार भी चलानी है. तो आखिर सनातन धर्म के नाम पर राजनीति कौन कर रहा है. क्या डीएमके, जिसका जन्म ही सनातन धर्म का विरोध करके हुआ था या फिर बीजेपी, जिसकी पूर्ववर्ती जनसंघ का जन्म ही सनातन धर्म के प्रति समर्पण को लेकर हुआ था. आखिर क्या है सनातन धर्म के पक्ष और विपक्ष की राजनीति जिसके एक सिरे पर डीएमके है तो दूसरे सिरे पर बीजेपी, लेकिन इतिहास में जिन्होंने एक दूसरे के साथ लंबे वक्त तक गठबंधन धर्म भी निभाया है. पूरी खबर देखिए अविनाश राय के साथ.
![ट्रंप के सामने अडाणी पर ऐसा क्या बोले पीएम मोदी कि राहुल गांधी गुस्सा हो गए?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/02/14/8a0975bb29990c397b62466fdd1eb6591739542392663151_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=470)
टॉप हेडलाइंस
ट्रेंडिंग न्यूज
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)