UIDAI Aadhaar Controversy: सरकार ही नहीं आप इन 4 तरीकों से खुद भी Aadhaar Data को रख सकते हैं Secure
क्या किसी के साथ अपनी Aadhar Card Copy शेयर करना एक Security Risk है? और क्या इससे आपके Aadhaar और आपकी Personal Information का मिसयूज़ भी हो सकता है? ये वो सवाल हैं जो पिछले 2-3 दिन से ज्यादातर लोगों के मन में उठ रहे हैं... जिसकी वजह है Unique Identification Authority of India (UIDAI) द्वारा जारी की गई एक Press Release जिसमें लोगों से ये अपील की गई थी कि वो अपने आधार कार्ड की कॉपी किसी से शेयर न करें... हालांकि जब इस मुद्दे पर शोर पड़ना शुरू हुआ तो UIDAI द्वारा अपनी स्टेटमेंट को वापिस से लिया गया जिसके पीछे तर्क दिया गया कि उनकी स्टेटमेंट को गलत समझा जा सकता है... खैर अब ये मुद्दा उठा ही है तो आपका ये जानना ज़रूरी है कि UIDAI द्वारा पहली स्टेटमेंट में आखिर ऐसा क्या कहा गया था कि बाद में उसे वापिस लेना पड़ा और वापिस लेने के पीछे की वजह क्या है? और सबसे अहम सवाल जो आपकी Data Safety से जुड़ा है कि आखिर कैसे आप अपने Aadhaar Data को सेफ रख सकते हैं? इन सभी सवालों के जवाब Uncut पर दे रहे हैं Bhupinder Soni