Ukraine-Russia War: Indiaके ख़रीदा Russian Crude Oil, क्या इससे US के Sanction का होगा उल्लंघन?
ABP News Bureau
Updated at:
17 Mar 2022 05:19 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभारत ने रूसी तेल की ख़रीद की है. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भारी छूट के साथ बड़ी मात्रा में तेल की ख़रीद की गई है. तेल पहुंचाने से लेकर इसके इंश्योरेंस तक का ज़िम्मा रूस पर है. रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में तेल की कीमतें बढ़ने का डर है जिससे घरलू तेल की कीमतों समेत बाकी चीज़ों के दाम पर भी काफी असर पड़ने का भय है. हालांकि, इन सबके बीच बड़ा सवाल ये है कि क्या भारत ने जो रूसी तेल ख़रीदा है उससे अमेरिका समेत पश्चिमी देशों द्वारा रूस पर लगाए गए पाबंदियों का उल्लंघन होगा? जानने के लिए देखें ये वीडियो