Ukraine War में Zelenskyy Army के सामने कमजोर पड़ रही Russian Army, Putin के सामने Vietnam जैसा संकट
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App24 फरवरी, 2022 की वो तारीख थी, जब दुनिया की महाशक्तियों में से एक रूस ने अपने पड़ोसी यूक्रेन पर पहला हमला किया था. तब से अब तक करीब सात महीने होने को हैं, लेकिन न तो रूस यूक्रेन को तोड़ पाया है और न ही छोटा से देश यूक्रेन ने रूस के सामने घुटने टेके हैं. उल्टा हुआ ये है कि इन सात महीनों में जो-जो शहर रूस के हमले में तबाह हुए थे या फिर जिनपर रूस ने अपना कब्जा किया था, यूक्रेन उन्हें एक-एक करके छुड़ाता जा रहा है और अपना कब्जा जमाता जा रहा है. तो क्या रूस इतना कमजोर है कि वो यूक्रेन पर अपना कब्जा नहीं जमा पा रहा है या फिर रूस की हालत भी अमेरिका जैसी हो गई है, जो पहले वियतनाम वॉर और बाद में इराक और फिर अफगानिस्तान वॉर में ऐसे ट्रैप में फंस गया था कि उसका निकलना मुश्किल हो रहा था, बता रहे हैं अविनाश राय.