Constitution में Uniform Civil Code UCC का जिक्र तो लागू क्यों नहीं Supreme Court का Verdict क्या है
अविनाश राय
Updated at:
30 Jun 2023 04:44 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजिस यूनिफॉर्म सिविल कोड या समान नागरिक संहिता की बात आज हो रही है, उसका जिक्र तो उस संविधान में भी है, जो 26 नवंबर 1949 को बनकर तैयार हुआ था और 26 जनवरी, 1950 को लागू हुआ था. फिर संविधान के बनने के वक्त ही समान नागरिक संहिता लागू क्यों नहीं हुई. आखिर संविधान के बनते वक्त वो कौन सी बहस थी, जिसने संविधान में समान नागरिक संहिता का जिक्र तो किया, लेकिन उसे लागू नहीं किया और आखिर वो कौन से लोग थे जो समान नागरिक संहिता को लागू करना चाहते थे, लेकिन उनकी तमाम कोशिशों के बाद भी वो लागू नहीं हो पाया, पूरी कहानी विस्तार से बता रहे हैं अविनाश राय. #BinMangaGyan