(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Uniform Civil Code को Arvind Kejriwal का समर्थन क्यों, 2024 Election में नज़र BJP के Hindu Vote पर?
तमाम राज्यों के सियासी पेचोखम में उलझी भाजपा ने 2024 लोकसभा चुनाव का एजेंडा सेट कर दिया है. और ये एजेंडा है समान नागरिक संहिता यानी कि यूनिफॉर्म सिविल कोड. और ये मुद्दा ऐसा है कि भाजपा और सहयोगी दलों की बात तो छोड़िए विपक्ष के बड़े-बड़े दल भी बीजेपी की इस चाल में ऐसे फंस गए हैं कि उन्हें एक तरफ कुंआ और दूसरी तरफ खाई दिखाई दे रही है. और इसके सबसे बड़े उदाहरण हैं अरविंद केजरीवाल, जो विपक्षी एकता की भी अहम कड़ी बन बीजेपी और मोदी का विरोध भी करना चाहते हैं और सैद्धांतिक तौर पर समान नागरिक संहिता का समर्थन कर एक बड़े हिंदू वोटबैंक को भी अपनी ओर खींचना चाहते हैं. तो क्या अरविंद केजरीवाल का ये दांव कामयाब हो पाएगा. क्या केजरीवाल बीजेपी की पिच पर बैटिंग कर अपने लिए स्कोर कर पाएंगे या फिर बीजेपी ने केजरीवाल को अपने उस दांव में फंसा लिया है, जिससे निकलना अब केजरीवाल के लिए टेढ़ी खीर साबित होगी, बता रहे हैं अविनाश राय.