UP Election 2022: BJP पहुंचीं Aparna का Video हुआ Viral, अपर्णा पर BJP नेताओं का Tweet हो रहा वायरल
नेता जी वायरल हैं (Netaji Viral Hain) में आज मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की बहू अपर्णा यादव (Aparna Yadav) की बात होगी. इनकी दो वीडियोज़ वायरल हैं. अपर्णा, प्रतीक यादव (Prateek Yadav) की पत्नी हैं. राजनीतिक गलियारे में ऐसा कहा जा रहा है कि अपर्णा मुलायम परिवार की लक्ष्मण रेखा पार करके बीजेपी में चली गई हैं. वहीं दूसरी तरफ बीजेपी पहुंचीं अपर्णा का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल (Aparna VIral Video) हो रहा है, दरअसल ये वीडियो बीजेपी दिल्ली हेडक्वार्टर का है, जहां अपर्णा को मीडिया से बातचीत करनी थी. वहीं, एक और वीडियो है जो 2017 के फरवरी महीने का है. इसमें बीजेपी के एक बड़े नेता अपर्णा को घेरते दिख रहे हैं. इन दोनों वायरल वीडियोज़ का विश्लेषण कर रहे हैं राजनीतिक संपादक पंकज झा (Pankaj Jha Uncut).





टॉप हेडलाइंस
ट्रेंडिंग न्यूज

