UP Election2022:2017 के घोषणा पत्र के कितने वादें BJP ने पूरे किए और नए घोषणा पत्र में क्या होगा नया
ABP Live
Updated at:
07 Feb 2022 07:38 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppBJP ने 2017 में जो Manifesto जारी किया था, उसमें Uttar Pradesh की जनता से Ram Mandir बनाने, हर युवा को Employment देने, किसानों का कर्ज माफ करने और भ्रष्टाचार-अपराध मुक्त प्रशासन देने का वादा किया गया था। 24 पन्ने के संकल्प पत्र में शामिल थे 10 विषय उन 10 विषयों में कौन-कौन से वादे बीजेपी ने पूरे किए है और कौन-कौन से वादें अधूरे रह गए और साल 2022 में आने वाले election में BJP किन मुद्दों को उठाने वाली है ये सारी बातें जानने के लिए देखिए Aashi Singh की ये स्पेशल रिपोर्ट.