#UPElection2022: EVM Hacking के हैं दो तरीके, Voting के वक्त VVPAT के साथ नहीं हो सकती EVM Hack? Uncut
ABP Live | 11 Feb 2022 08:52 PM (IST)
जहां Elections होंगे वहां EVM (Electronic Voting Machine) का जिक्र अपने आप आ जाता है. लोग अक्सर हो हल्ला मचाते नजर आ जाते हैं कि चुनाव में EVM हैक हुई या इसे हैक करके कोई पार्टी सत्ता में आ गई. खैर ये सब तो हुईं Political बातें हैं अब हम Technical बात करते हैं. क्या सच में कोई EVM को हैक कर सकता है? हालांकि EVM हैक करने के 2 तरीके हैं. लेकिन इन दोनों तरीके से क्या EVM हैक होगी या नहीं, जानने के लिए देखें Aashi Singh की स्पेशल रिपोर्ट.