Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
#UPElection2022 के बाद Yogi नहीं, AK Sharma होंगे CM, Harinarayan Rajbhar के बयान के मायने क्या हैं?
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबीजेपी (BJP) के कद्दावर नेता, घोसी के पूर्व सांसद और पीएम मोदी (PM Modi) के करीबी माने जाने वाले हरिनारायण राजभर (Hari Narayan Rajbhar) यूपी बीजेपी (UP BJP) के प्रदेश उपाध्यक्ष एके शर्मा (AK Sharma) को मुख्यमंत्री बनाने की बात कर रहे हैं. मतलब साफ है कि यूपी बीजेपी में भी एक धड़ा है, जो योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) को दोबारा मुख्यमंत्री बनते नहीं देखना चाहता. और एके शर्मा को लेकर तो बात तब से हो रही है, जब उन्होंने तय वक्त से पहले ही रियाटयरमेंट लेकर बीजेपी जॉइन कर ली थी. तब उन्हें कम से कम प्रदेश का डिप्टी सीएम बनाने की बात हो रही थी, लेकिन बात नहीं बनी और फिर उन्हें प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया. तो क्या इस बार हरिनारायण राजभर का बयान कुछ नए सियासी संकेत दे रहा है या फिर पीएम मोदी का योगी को यूपी के लिए उपयोगी बताना ही काम करेगा, बता रहे हैं अविनाश राय (Avinash Rai) .