US IT Sector Job Cuts: 50,000 के करीब Indians Jobless, 70 दिनों में बन या बर्बाद हो सकती है ज़िंदगी
ABP News Bureau
Updated at:
24 Jan 2023 06:08 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppUS IT Sector Job Cuts से जुड़ी Uncut की पिछली स्टोरी में आपको बताया गया था...कि IT Sector के Job Market में सूनामी आई है. Google, Facebook, Microsoft और Amazon जैसी कंपनियों ने...करीब 2 लाख लोगों को बाहर का रास्ता दिखाया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इनमें से करीब 40 पर्सेंट एंप्लॉयज़ भारत से हैं. और जॉब जाने के बाद ये सांप छछुंदर के फेरे में फंस गए हैं. इनके पास सिर्फ 70 दिन हैं और इन 70 दिनों में इनकी ज़िंदगी बनने से लेकर बर्बाद तक हो सकती है...क्या है पूरा मामला बताते हैं आपको इस स्टोरी में. लेकिन सबसे पहले ऐसी ही स्टोरीज़ के लिए आप अनकट को फेसबुक, यूट्यूब और इंस्टा पर फॉलो ज़रूर कर लीजिएगा. #BinMangaGyan