Neelam Sanjiva Reddy को हराकर V. V. Giri बने President, Congress से बाहर निकाल दी गईं Indira Gandhi|
ABP Live Focus
Updated at:
24 Jun 2021 09:52 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमज़दूर आंदोलन से निकला एक नेता जो आजादी के बाद पंडित नेहरू की कैबिनेट में श्रम मंत्री बना. जिसे पहले नेहरू और फिर इंदिरा ने राज्यों का राज्यपाल बनाया. जो देश का उपराष्ट्रपति बना और राष्ट्रपति रहे जाकिर हुसैन की अचानक हुई मौत के बाद निर्दलीय ही राष्ट्रपति चुनाव में उतर गया और जीत गया. जिसकी जीत की कीमत इंदिरा गांधी को कांग्रेस से बाहर होकर चुकानी पड़ी थी. और जब उसका निधन हुआ तो देश संजय गांधी की मौत का मातम मना रहा था. ये बात है देश के राष्ट्रपति रहे वीवी गिरी यानी कि वाराहगिरी वेंकट गिरी की, जो राष्ट्रपति बने तो देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस दो हिस्सों में टूट गई थी. देखिए अविनाश राय की रिपोर्ट.