Elon Musk के चलते बुरी तरह ट्रोल हुईं भारतीय मूल की Vijaya Gadde, Parag Agarwal के साथ भी ऐसा हुआ था
एलन मस्क ने जब से 44 बिलियन डॉलर ख़र्च किए हैं तब से Twitter को लेकर चर्चा बढ़ गई है. मस्क ने जब ट्विटर ख़रीद लिया तब सबसे ज़्यादा चर्चा इस बात की हुई कि कंपनी के सीईओ पराग अग्रवाल का क्या होगा? भारत के लिहाज़ से पराग का फ्यूचर इसलिए भी अहम है क्योंकि पराग भारतीय मूल के हैं. उनके भविष्य को लेकर इसलिए भी सवाल है क्योंकि जब वो कंपनी के सीईओ बने थे तब मस्क ने एक मीम ट्वीट करके उनको टारगेट किया था. अब वही मस्क कंपनी के मालिक बनने जा रहे हैं. एक एक्सप्लेनर में हमने आपको ये बताया है कि पराग का भविष्य क्या हो सकता है. अगर आप वो देखना चाहते हैं तो हम आपको उस स्टोरी का लिंक इस स्टोर के डिस्क्रिप्शन में दे रहे हैं. फिलहाल आपको ये बताते हैं कि पराग को टारगेट किया जाना भारतीय मूल के किसी ट्विटर एंप्लॉय को टारगेट किए जाने का पहला मामला नहीं है. इसके पहले Twitter CEO, Parag Agarwal के साथ क्या हुआ था जानने के लिए देखें Uncut के Tarun Krishna का ये Bin Manga Gyan.