Wrestlers Protest को एक परिवार का कहने वाले Brij Bhushan Sharan Singh के बेटे हैं WFI Vice President
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबृजभूषण शरण सिंह. सांसद हैं. और एक बार नहीं छह-छह बार के. पांच बार भाजपा से और एक बार समाजवादी पार्टी से. गोंडा, बहराइच, अयोध्या, श्रावस्ती और आस-पास के इलाकों में छवि बाहुबली की है. लेकिन उनकी एक और पहचान है, जो इस वक्त उनकी पुरानी सभी पहचानों से बड़ी है. और वो पहचान है रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के चेयरमैन की. विशुद्ध हिंदी में कहिए तो भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष की. और उनकी इसी पहचान के खिलाफ देश भर के नामी पहलवान धरने पर हैं. उन्हें पद से हटाने की मांग कर रहे हैं. उनके खिलाफ यौन शोषण के आरोप हैं, तो उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. लेकिन बृजभूषण अड़े हुए हैं और पहलवानों के धरने को एक परिवार का धरना करार दे रहे हैं. लेकिन बात अगर सिर्फ परिवार की है तो फिर वो जिस डब्ल्यूएफआई के चेयरमैन हैं, उसे भी डब्ल्यूएफआई नहीं बल्कि बीएफआई यानी कि बृजभूषण फेडरेशन ऑफ इंडिया कहना ज्यादा बेहतर होगा. और ऐसा क्यों है, बता रहे हैं अविनाश राय.