समाप्त हुई Bharat Jodo Yatra के बाद क्या बदलेगी Rahul Gandhi की छवि, 2024 में बनेंगे Prime Minister
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App2023 की जवनरी के अंत के साथ Bharat Jodo Yatra का भी समापन हो गया है. इसकी समाप्ति के बाद एक बड़ा सवाल ये है कि इतनी लंबी यात्रा के बाद क्या Indian National Congress और इस पार्टी के सबसे बड़े चेहरे Rahul Gandhi के लिए कुछ बदला है या बदलेगा? ये सवाल इसलिए अहम है क्योंकि देश की सबसे पुरानी पार्टी की 2014 के बाद से लगातार दुगर्ति होती चली गई है. Uncut की इस स्टोरी में आपसे कुछ सवाल किए गए हैं और आप कमेंट बॉक्स में उन सवालों के जवाब दे सकते हैं. सवाल कुछ ऐसे हैं कि क्या भारत जोड़ो यात्रा से राहुल गांधी की छवि में कोई बदवाल आया है? क्योंकि 2011 से ही कांग्रेस और राहुल गांधी की छवि पार्टी के लिए एक बहुत बड़ी समस्या रही है. सवाल ये भी है कि क्या छवि इस हद तक बदल पाएगी कि 2024 General Election में कांग्रेस को जीत मिले और राहुल गांधी Prime Minister बन जाएं? इसी पर बात होगी इस स्टोरी में सबसे पहले ऐसी ही स्टोरीज़ के लिए Uncut को Facebook, YouTube और Instagram पर फॉलो ज़रूर कर लीजिएगा. #BinMangaGyan