नए कानून भारतीय न्याय संहिता में आईपीसी से अलग क्या-क्या है?
अविनाश राय, एबीपी न्यूज़
Updated at:
01 Jul 2024 07:16 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअंग्रेजों के जमाने में अपराधियों को सजा देने के लिए बनाई गई आईपीसी अब खत्म हो गई है. और अब भारत ने अपना नया कानून बनाया है, जिसे नाम दिया गया है भारतीय न्याय संहिता. सीआरपीसी को खत्म कर भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता लागू की गई है. एविडेंस ऐक्ट भी खत्म कर दिया गया है. 1 जुलाई को लागू इन कानूनों के तहत दिल्ली में पहला मुकदमा भी दर्ज हो गया है. लेकिन विपक्ष को इन नए कानूनों से ऐतराज है. और इसकी वजह नए कानूनों के बदले प्रावधानों के साथ ही एक ऐसा तथ्य भी है, जिसने न सिर्फ विपक्ष को बल्कि अदालत के जजों, वकीलों और पुलिसवालों को भी खासा परेशान कर दिया है. नमस्कार मैं हूं अविनाश और आप देख रहे हैं अनकट.