क्या है Infrastructure Deal जिससे G20 में चीन को झटका देगा भारत
G20 Summit 2023 आज से India में शुरू हो गया है और PM Narendra Modi से लेकर Central Government के सभी अधिकारी Joe Biden से लेकर Rishi Sunak और Mohammed Bin Salman जैसे G20 Guests की आव भगत में लगे हुए हैं. एक तरफ जहां Chinese President Xi Jinping ने जहां G20 Summit में हिस्सा लेने से कन्नी काट ली है वहीं Narendra Modi Government और Joe Biden मिलकर एक ऐसी Infrastructure Deal पर साइन कर सकते हैं जिसके ज़रिए Xi Jinping और China के Master Plan कहे जाने वाले OBOR यानी One Belt, One Road या फिर BRI यानी Belt & Road Initiative का तोड़ निकाल लिया जाएगा. इस Joint Infrastructure Deal में India, Saudi Arebia, America और UAE शामिल हैं जिसके Arab countries और Gulf Countries को Railways की मदद से आपस में जोड़ा जाएगा जो आगे Bharat से जुड़ेंगी. क्या है ये Joint Infrastructure Deal? Uncut पर बता रहे हैं Bhupinder Soni.