PunjabElection2022: Raja Warring द्वारा Punjab में Private Buses की चेकिंग के पीछे क्या राजनीति है?
Punjab में Amrinder Singh को मुख्यमंत्री पद से हटाए जाने के बाद से ही Charanjit Singh Channi की अगुवाई में बनाई गई नई सरकार के मंत्री आजकल काफी एक्टिव नज़र आ रहे हैं. सभी मंत्रियों ने अपने अपने विभाग की ज़िम्मेदारी तय करनी शुरू कर दी है. इन एक्टिव मंत्रियों की लिस्ट में Transport Minister of Punjab Amrinder Singh Raja Warring का नाम सबसे ऊपर है जो आजकल टीवी कैमरों को साथ लेकर सड़कों पर Badal Family की और साथी ही बाकी Private Buses को घेरकर उनके Bus Permit और Permissions चेक कर रहे हैं. खामी पाए जाने पर इन बसों को इम्पाउंड किया जा रहा है. नवंबर में इसी मामले को लेकर Raja Warring ने दावा किया था कि सरकारों और माफिआयों के गठजोड़ से पिछले 14.5 साल में Punjab Roadways और PRTC को 6600 करोड़ रूपए का नुकसान हुआ है. जिसकी जांच के लिए SIT का गठन भी कर दिया गया है. लेकिन सवाल ये उठता है कि राजा वड़िंग की इस कार्रवाई का चुनाव से कोई संबंध है? और साथ ही बताएंगे आपको कि क्यों दिल्ली सरकार ने पंजाब रोडवेज़ और PRTC की बसों को Delhi Airport जाने से रोका है? जिसे हटाने की मांग को लेकर राजा वड़िंग ने अम्रतसर में Arvind Kejriwal के होटल के बाहर उनसे मुलाकात भी की थी? तो आज बात होगी Punjab Politics से जुड़े इस अहम मुद्दे पर. Uncut पर देखिए Bhupinder Soni की ये रिपोर्ट.