क्या है UP में Two Child Policy (दो बच्चों वाला नियम) के कानून की हकीकत?
ABP Live Focus
Updated at:
25 Jun 2021 09:50 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppUP में दो महीनों के भीतर Two Child Policy तैयार हो जाएगी, तीसरा बच्चा पैदा करने वालों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिलेगा ,UP स्टेट लॉ कमीशन के चेयरमैन AN मित्तल ने कहा- “जनसंख्या नियंत्रित करने के मकसद से ये कदम उठाया जा रहा है” UP लॉ कमीशन Rajasthan, MP, Asam के कानूनों को स्टडी कर रहा, UP से पहले MP, राजस्थान, महाराष्ट्र और गुजरात ऐसी नीतियां ला चुके हैं, लेकिन इससे जनसंख्या नियंत्रण में कोई लाभ नहीं हुआ.