Armenia Vs Azerbaijan War में क्या है Russia-Turkey का Role, Nagorno-Karabakh पर क्यों है लड़ाई?
ABP Live
Updated at:
16 Sep 2022 08:41 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआर्मेनिया और अजरबैजान. सोवियत संघ रूस के टूटने से बने दो नए देश, जो अब आपस में ही लड़ रहे हैं. और इस कदर लड़ रहे हैं कि अब तक दोनों ही देशों के करीब 100 सैनिकों की मौत हो गई है. अगर ये लड़ाई बढ़ती है तो इसका असर सिर्फ आर्मेनिया और अजरबैजान तक ही सीमित नहीं होगा, बल्कि पूरी दुनिया इस जंग की आंच में झुलस जाएगी. आखिर क्या है इन दोनों देशों के बीच लड़ाई की वजह, इस लड़ाई में रूस और तुर्की की क्या है भूमिका और और क्यों इन दोनों देशों की जंग का असर दुनिया के तमाम देशों पर होगा, देखिए अविनाश राय की स्पेशल रिपोर्ट.