पनामा पेपर लीक में ऐसा क्या लिखा है जो ऐश्वर्या राय और अमिताभ बच्चन पर ईडी ने जांच बैठा दी
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजब से ED ने Aishwarya Rai Bachchan को Panama Papers Leak मामले में समन भेजा है तभी से Panama Papers को लेकर चर्चा फिर से शुरू हो गई है. इस जांच में Aishwarya Rai Bachchan, Abhishek Bachchan और Amitabh Bachchan का नाम भी सामने आ रहा है. Enforcement Directorate की इस कार्रवाई को UP Election 2022 से भी जोड़कर देखा जा रहा है. जिसकी वजह है Jaya Bachchan जो Akhilesh Yadav की Smajwadi Party से Rajya Sabha Member हैं. तो चलिए बताते हैं आपको कि ऐश्वर्या राय और अमिताभ बच्चन को लेकर जांच के दायरे में क्या क्या चीज़ें हैं और इन पनामा पेपर्स में ऐश्वर्या को लेकर क्या जानकारी मिली है? foreign exchange management act की LRS स्कीम क्या है जिसके तहत ये जांच चल रही है? और क्या यूपी चुनाव से इस जांच का कोई कनेक्शन है? Uncut पर देखिए Bhupinder Soni की ये रिपोर्ट.