क्या है NFT जिससे लोग Bitcoin की तरह ही करोड़ों कमा रहे हैं
ABP News Bureau
Updated at:
30 Aug 2021 09:19 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलंदन में 12 साल के बच्चे ने एक अलग ही कारनाम कर दिखाया है. स्कूल की छट्टियों के दौरान 12 साल के Benyamin Ahmed ने एक डिजिटल आर्ट वर्क बनाया जिसे उसने नाम दिया 'weird whales'. इसे बनाने के बाद Benyamin का ये डिजिटल आर्ट वर्क जब NFT यानी Non Fungible Token के जरिए बिका तो इस डिजिटल आर्ट वर्क के लिए उसे NFT ने 2 करोड़ 93 लाख रूपए पे किए. तो चलिए बताते हैं आपको कि क्या है Non Fungible Token?