Adipurush Controversy पर क्या बोले War of Lanka के Author Amish, Bahubali-Rajamauli पर भी बोले अमीश|
ABP Live
Updated at:
12 Oct 2022 08:54 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमशहूर लेखक अमीश की एक नई किताब आई है जिसका नाम है War Of Lanka. हॉर्पर कोलिंस से प्रकाशित इस किताब पर दिल्ली के ताजमहल होटल में अमीश के साथ लंबी बातचीत हुई, जिसमें उन्होंने किताब के साथ ही आदिपुरुष पर हो रहे विवाद पर भी खुलकर बात की और साथ ही ये भी बताया कि आखिर क्यों बाहुबली फिल्म में शिवलिंग उखाड़ने के बाद भी एसएस राजामौली के साथ कोई विवाद क्यों नहीं हुआ. देखिए अविनाश राय के साथ अमीश से हुई लंबी बातचीत के कुछ अंश. पूरी वीडियो जल्द ही अनकट पर.