Pakistan Economy Crisis का India पर क्या असर, China-TTP मिल करेंगे पाक पर कब्जा, क्या करेंगे PM Modi
अविनाश राय
Updated at:
13 Jan 2023 11:07 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअपना पड़ोसी देश पाकिस्तान तबाही की कगार पर खड़ा है. न सिर्फ आर्थिक रूप से बल्कि राजनैतिक रूप से भी. अर्थव्यवस्था की हालत ये है कि महंगाई हर रोज बढ़ रही है, आटे से लेकर दूध और प्याज तक के दाम आसमान छू रहे हैं. विदेशी कर्ज लगातार बढ़ रहा है और वक्त पर इस कर्ज को न चुकाने की वजह से कभी भी ये देश दिवालिया हो सकता है. रही-सही कसर पाकिस्तान की राजनीति ने पूरी कर दी है, जहां इमरान खान के विरोध प्रदर्शन से लेकर तहरीक-ए-तालिबान-पाकिस्तान यानी कि टीटीपी की हिंसा ने सरकार की कमर तोड़ रखी है. ऐसे में अस्थिर होते पाकिस्तान के वर्तमान हालात का भारत पर भी असर पड़ना लाजमी है. तो आखिर पाकिस्तान के इस हालात का भारत पर क्या और कितना होगा असर, बता रहे हैं अविनाश राय.