Poland Missile Attack का Russia-Ukrain War पर क्या होगा असर, Putin के खिलाफ NATO का क्या करेंगे Biden?
अविनाश राय
Updated at:
16 Nov 2022 09:08 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनाटो के सदस्य देश पोलैंड पर एक मिसाइल हमला हुआ है, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है. कहा जा रहा है कि यूक्रेन पर हमला करते वक्त रूस की मिसाइल मिसगाइड होकर पोलैंड में गिर गई है. हालांकि रूस इससे इन्कार कर रहा है. वहीं ये भी दावा किया जा रहा है कि ये मिसाइल यूक्रेन ने चलाई है, जो रूस के मिसाइल हमले का जवाब दे रहा था. लेकिन अब मामला रूस या यूक्रेन का नहीं रह गया है, क्योंकि पोलैंड नाटो का सदस्य है. और पोलैंड पर हमला पर नाटो पर हमला और नाटो पर हमला मतलब अमेरिका पर हमला होता है. तो पोलैंड पर गिरी इस मिसाइल का दुनिया की राजनीति पर क्या होगा असर, बता रहे हैं अविनाश राय.